12% तक अधिक भरना होगा कार का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम, 16 जून से लागू होगी बढ़ोतरी

Third-party insurance  premium prices hike up to 12% for Car
12% तक अधिक भरना होगा कार का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम, 16 जून से लागू होगी बढ़ोतरी
12% तक अधिक भरना होगा कार का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम, 16 जून से लागू होगी बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • 120 टन तक की ट्रकों का प्रीमियम 10% तक अधिक बढ़ेगा
  • 1500 CC तक की प्राइवेट कार का प्रीमियम 12% तक बढ़ेगा
  • यह सिर्फ सालाना प्रीमियम भरने वाले लोगों पर ही लागू होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर वर्ष की तरह थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में आखिरकार बढ़ोतरी हो गई है। बीमा रेगुलेटर IRDAI ने थर्ड पार्टी बीमा दरें 16 जून से लागू करने का ऐलान किया है। जिसके तहत 2-व्हीलर और कारों, ट्रकों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम बढ़ जाएगा। 16 जून से लागू होगी वाली बढ़ोतरी में 1500 CC तक की प्राइवेट कार का प्रीमियम 12% तक बढ़ेगा यानी कि आपको इस साल अपनी कार की थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी रिन्यू कराते वक्त 12% तक अधिक प्रीमियम भरना होगा। वहीं 120 टन तक की ट्रकों का प्रीमियम भी 10% तक ज्यादा चुकाना होगा। 

इन पर नहीं कोई असर
आपको बता दें कि यह सिर्फ सालाना प्रीमियम भरने वाले लोगों पर ही लागू होगा। एक से अधिक साल के लिए बीमा पॉलिसी लेने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी कि जिन्होंने बीते साल 3 या 5 साल वाली पॉलिसी ली उनमें बदलाव नहीं होगा, लेकिन बीमा रेगुलेटर IRDAI ने लॉन्ग टर्म पॉलिसी के लिए भी प्रीमियम तय किया है। जानकारी हो कि पिछले साल सितंबर से नए वाहनो के लॉन्ग टर्म पॉलिसी जरूरी है टू-व्हीलर्स के लिए 5 साल और 4 व्हीलर्स के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी पॉलिसी लेना जरूरी है। 

गाड़ी

 प्रस्तावित

वर्तमान बढ़ोतरी

निजी कार 1000 cc तक

2,072 रुपए

1,850 रुपए

1000 cc से ऊपर पर 1500 cc तक

3,221 रुपए

2,863 रुपए

1500 CC से ऊपर

2323 रुपए

2,323 रुपए

2-व्हीलर 75 cc तक

482 रुपए     

427 रुपए

75 से ऊपर 150 cc तक

752 रुपए

720 रुपए

150 से ऊपर 350 cc तक

1193 रुपए

985 रुपए

75 टन तक के ट्रक

15,746 रुपए

14,390 रुपए

75 से अधिक पर 120 टन तक

26,935 रुपए

24,190 रुपए

120 से अधिक पर 200 टन तक

33,418 रुपए 

32,367 रुपए

200 से अधिक पर 400 टन तक

43,037 रुपए

39,849 रुपए

 

 

Created On :   6 Jun 2019 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story