Toyota-Suzuki ने मिलाया हाथ, अब हाईब्रिड कारों को मिलकर बेचेंगी दोनों कंपनियां

Toyota-Suzuki Conclude Agreement To Supply Cars To Each Other In India.
Toyota-Suzuki ने मिलाया हाथ, अब हाईब्रिड कारों को मिलकर बेचेंगी दोनों कंपनियां
Toyota-Suzuki ने मिलाया हाथ, अब हाईब्रिड कारों को मिलकर बेचेंगी दोनों कंपनियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि दोनों कंपनियों ने एम एग्रीमेंट साइन किया है जिसमें भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाईब्रिड और अन्य वाहनों को मिलकर बेचने की बात कही है। इस घोषणा में कहा गया है कि सुजुकी अपनी बलेनो और विटारा ब्रेजा टोयोटा को सप्लाई करेगी और टोयोटा अपनी सिडान कोरोला सुजुकी को सप्लाई करेगी। इसके साथ ही वाहनों की संख्या, सप्लाई की शुरुआत, वाहन स्पेसिफिकेशन और सप्लाई की कीमत के बारे में आगे चलकर निर्णय लिए जाएंगे ऐसा इस समझौते में बताया गया है।

 

Image result for suzuki baleno

 

इन कारों को टोयोटा और सुज़ुकी की भारतीय प्लांट में बनाया जाएगा और टोयोटा किरलोसकर मोटर और मारुति सुज़ुकी के बैनर तले ये कारें बेची जाएंगी। कंपनियों का लक्ष्य “एक दूसरे को चुनौती और प्रतिस्पर्धा में रखकर संयुक्त रूप से अपने वाहनों में सुधार लाना है। ऐसे ही अपने उत्पादों में बढ़ोतरी और बेहतरी करने के लिए भी इससे सहायता मिलेगी।” इस घोषणा में आगे बताया गया कि दोनों कंपनियां भारत सरकार के “मेक इन इंडिया” प्लान की तरफ मिलकर काम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पुर्जों को भारत में बनाने पर जोर डालेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने हाईब्रिड वाहनों को भी बढ़ावा देंगी जिससे इंधन की खपत कम हो।

 

Image result for Toyota-Suzuki

 

जापान की इन दोनों ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों ने फरवरी 2017 में ही मिलकर भारत में व्यापार करने की बात बताई थी। इसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने की तकनीक, सेफ्टी टैक्नोलॉजी, इन्फर्मेशन टैक्नोलॉजी के साथ वाहनों और पुर्जों की मिलकर सप्लाई करना शामिल है। नवंबर 2017 में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) की घोषणा की जिसमें बैटरी से चलने वाले इलैक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए स्ट्रक्चर भी साल 2020 के आस-पास मिलकर बनाने की बात कही गई है। दोनों कंपनियों ने आगे व्यापार को आगे बढ़ाने और बेहतर वाहनों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ये कदम उठाया है।

 

Image result for toyota corolla 2017

Created On :   30 March 2018 10:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story