स्पेशल एडिशन: Volkswagen Polo और Vento TSI Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Volkswagen Polo and Vento TSI Edition launch in India, know price
स्पेशल एडिशन: Volkswagen Polo और Vento TSI Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत
स्पेशल एडिशन: Volkswagen Polo और Vento TSI Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen (वॉल्क्सवेजन) ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई कारों को लॉन्च कर दिया है। हालांकि यह एक स्पेशल एडिशन है, जो पहले से मौजूद कारों के लिए है। कंपनी ने Volkswagen India (वॉल्क्सवेजन इंडिया) ने Polo TSI Edition (पोलो टीएसआई एडिशन) और Vento TSI Edition (वेंटो टीएसआई एडिशन) को लॉन्च किया है।

कंपनी की दोनों कार लिमिटेड और हाइलाइन प्लस वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं। इनमें स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और फुल लोडिड फीचर्स मिलते हैं। खासियत यह कि अपडेट के बावजूद ये स्टैंडर्ड हाइलाइन वेरिएंट की तुलना में TSI एडिशन सस्ते हैं। दोनों कारों को ऑनलाइन बुक करने के साथ खरीदा जा सकता है। 

Renault Duster BS6 पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

कीमत
बात करें कीमत की तो Volkswagen Polo TSI Edition की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। वहीं Volkswagen Vento TSI Edition की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है।

इंजन और पावर 
Volkswagen Polo और Vento TSI Editions में समान नया BS6 इंजन दिया गया है। इनमें 1.0-लीटर का 3 सिलेंडर वाला TSI पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 108 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TSI Edition में सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

Created On :   12 May 2020 11:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story