Yamaha Fascino 125 FI Hybrid भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Yamaha Fascino 125 FI Hybrid भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • इसमें Fi 125 cc ब्लू कोर इंजन दिया गया है
  • डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76
  • 530 रुपए है
  • दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70
  • 000 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Yamaha (यामाहा) ने भारत में अपना नया Fascino 125 FI Hybrid (फसिनो 125 एफआई हाइब्रिड) स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर काफी स्टाइलिश लुक के साथ आता है। वहीं यह भारत का पहला हाइ​​ब्रिड स्कूटर भी है। यह मॉडल जुलाई 2021 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा।

बात करें कीमत की तो यामाहा मोटर इंडिया ने Fascino 125 FI Hybrid को 70,000 रुपए, एक्स-शोरूम दिल्ली की शुरुआती प्राइज के साथ लॉन्च किया है। यह कीमत इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की है। वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,530 रुपए है। 

Hero Maestro Edge 125 स्कूटर कनेक्टेड तकनीक के साथ भारत में हुआ लॉन्च

कलर्स
Fascino 125 FI Hybrid का डिस्क ब्रेक वेरिएंट विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध है। वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध है। 

फीचर्स
इस स्कूटर में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं, जो कि डीआरएल के साथ आती है। इसमें एलईडी टेल लाइट और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटेशन दिए गए हैं। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप मिलता है।  

इंजन और पॉवर
Yamaha Fascino 125 FI में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi) 125 cc ब्लू कोर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 8.2 PS की पावर और 5,000rpm पर 10.3nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच मिलता है। 
हाइ​ब्रिड स्कूटर में स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया गया है। 

Hero MotoCorp Glamour Xtec हुई लॉन्च, मिलेगा ज्यादा माइलेज और फीचर्स

यामाहा के अनुसार, इसमें दिया गया एसएमजी एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में कार्य करता है। यह फंक्शन टेंडेम राइडिंग में या चढ़ाई के दौरान शुरुआती एक्सीलिरेशन के दौरान डगमगाने को कम करता है।

Created On :   23 July 2021 7:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story