- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- /
- चिराग के बिगड़े सुर बदले... एनडीए...
Bihar Chunav 2025: चिराग के बिगड़े सुर बदले... एनडीए में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, इस तारीख को जारी होगी गठबंधन की पहली सूची?

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीति गलियारों में उठापठक तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आज गुरुवार को एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनातनी का माहौल बन गया था। हालांकि, शाम तक यह मामला ठंडा होता नजर आया और एनडीए आला सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि सीट शेयरिंग को लेकर सभी घटक दल मान गए हैं। अब गठबंधन में किसी तरह का विवाद नहीं हैं। एनडीए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 13 अक्टूबर को जारी कर सकता है।
एनडीए में सीटों का बंटवारा करेगी बीजेपी
सूत्रों ने बताया कि ये सूची गठबंधन की संयुक्त लिस्ट होगी, जिसमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), HAM और आरएलएसपी पार्टी के उम्मीदवार शामिल होंगे। इस बार सीटों के बंटवारे के लिए जेडीयू ने बीजेपी को जिम्मेदारी सोंपी है। इसके लिए बीजेपी को अन्य सहयोगी दलों जैसे- चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाह से बातचीत कर सर्वसम्मति से सीटों का बंटवारा करना होगा। जो यह बातचीत सकारात्मक तौर पर आगे बढ़ रही है।
बीजेपी ने अपने हिस्से की तैयारियां पूरी कर ली है। उसकी राज्य स्तर पर उम्मीदवारों के नामों की चयन प्रक्रिया फाइनल हो गई हैं। पार्टी ने हर सीट के लिए तीन संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया है। इन्हीं नामों पर अब दिल्ली में चर्चा की जाएगी।
बीजेपी की मीटिंग का दौर
बीजेपी का बिहार कोर ग्रुप 11 अक्टूबर को दिल्ली में मीटिंग करेगा। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की 12 अक्टूबर को बैठक होगी। इस प्रस्तावित मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा होंगे। सूत्रों ने आगे बताया कि इस बैठकों के बाद प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम सहमति बनेगी, इसके बाद 13 अक्टूबर को एनडीए की पहली संयुक्त सूची को जारी किया जा सकता है।
चिराग के बयान से एनडीए में मची थी हलचल
हालांकि, आज केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चीफ चिराग पासवान का एक बयान सामने आया था। इससे एनडीए में हलचल मच गई थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने एलजेपी (आर) के एक नेता के हवाले से लिखा कि पहले पार्टी 20-22 सीटों पर संतोष थी, लेकिन अब वह 25 सीट की और मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी को कम से कम 45 सीट मिलनी चाहिए। इस खबर के बाद बिहार के गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने चिराग से मुलाकात की। यह मुलाकात बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर हुई। इसके बाद नित्यानंद राय ने कहा कि सब कुछ सकारात्मक है।
Created On :   9 Oct 2025 7:46 PM IST