- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- /
- HAM चीफ पटना के लिए निकले... इतनी...
Bihar Election 2025: HAM चीफ पटना के लिए निकले... इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने की बनी सहमति

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा के लिए राजनीतिक दल सीट बंटवारे को लेकर कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इसी काम में एनडीए भी लगा है। इस बीच, एनडीए के सहयोगी दल HAM के राष्ट्रीय चीफ जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी अंतिम सांस तक वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे। इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को अटकले को खबर सामने आई थी कि वे सीट शेयरिंग के फॉर्मुले से नाराज है। एनडीए की दिल्ली में 8 घंटे तक सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई थी। इसके बाद उनकी नाराजगी की खबर सामने आई थी।
मांझी ने दिया ये बयान
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए की आज दिल्ली में बैठक जारी है, जिसमें जीतन राम मांझी भी शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "अभी मैं पटना के लिए निकल रहा हूं। वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं। मैं जीतन राम मांझी अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा। बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदीजी की सरकार होगी।"
इतनी सीटों पर HAM लड़ेगी चुनाव?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीट शेयरिंग को लेकर HAM से बात बन गई हैं। इसके लिए बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने उनसे मुलाकात की, जिसके बाद यह बात बनी है। जानकारी है कि HAM इस बार 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा वह भविष्य में एक एमएलसी सीट भी दी जाएगी। इसके बाद जीतन राम मांझी पटना के लिए निकल रहे हैं।
Created On :   12 Oct 2025 5:34 PM IST