अभिषेक बजाज ने चंडीगढ़ करे आशिकी के सेट पर शूटिंग के पहले दिन को याद किया

Abhishek Bajaj recalls the first day of shooting on the sets of Chandigarh Kare Aashiqui
अभिषेक बजाज ने चंडीगढ़ करे आशिकी के सेट पर शूटिंग के पहले दिन को याद किया
बॉलीवुड अभिषेक बजाज ने चंडीगढ़ करे आशिकी के सेट पर शूटिंग के पहले दिन को याद किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंडीगढ़ करे आशिकी के अभिनेता अभिषेक बजाज ने अपनी शूटिंग के पहले दिन को याद करते हुए कहा कि फिल्म के सेट पर निर्देशक अभिषेक कपूर उन्हें दुर्योधन कहकर बुलाते थे।

अभिनेता ने कहा, शूटिंग के पहले ही दिन मैं अपने हाथ पर 16 टांके लगाकर अंदर चला गया और मुझे एक जीप खींचनी पड़ी। मैं अचंभित रह गया, क्योंकि मैं अपने शरीर के निचले हिस्से (थाई) की प्रशिक्षण ले रहा था लेकिन मेरे शरीर का ऊपरी पार्ट कमजोर था, क्योंकि मैं 16 टांके लगने के कारण ट्रेनिंग नहीं ले पा रहा था।

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, मैं तब निर्देशक के पास गया और उन्हें वही बताया और मैंने उनसे उस किरदार के बारे में कुछ बताने के लिए भी कहा, जिसके बारे में उन्होंने सिर्फ एक बात कही थी वह दुर्योधन हैं और दुर्योधन शक्तिशाली होने के लिए जाने जाते हैं। जो मेरा ऑन-स्क्रीन किरदार है।

अभिषेक ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। उन्हें हाल ही में योर ऑनर सीजन 2 में देखा गया था और 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

 

(आईएएनएस)

Created On :   8 Dec 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story