Akshay Kumar B'day: अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का नया पोस्टर रिलीज, दिखाई दिया रेट्रो लुक
डिजिटल डस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर को फिल्म बेल बॉटम के निर्माताओं ने शेयर किया है। इसके अलावा फिल्म के को-स्टार्स ने भी ये नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का पोस्टर ब्लैक एंड व्हाइट है, जो पुराने टाइम के बारे में बता रहा है। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में एक विमान भी है। जासूसी थ्रिलर फिल्म बेलबॉटम साल 1980 के बैकड्राप पर है। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...
NEW LOOK... On #AkshayKumar"s birthday today, Team #BellBottom unveils the new look from the spy thriller... Set in the 1980s, #Akshay enacts the part of a #RAW agent in the film, which is currently being filmed in #Scotland... Directed by Ranjit M Tewari. pic.twitter.com/epRgd3jH74
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2020
आपको बता दें कि, अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड के ग्लासगो में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले हफ्ते, शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं। वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन में इस फिल्म को बनाया जा रहा है। एम तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता लीड रोल में हैं।
B"Day: बॉलीवुड के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ आज मना रहे हैं 53वां जन्मदिन
यह फिल्म 80s के समय की पीरियड- थ्रिलर फिल्म होगी, जो कि एक जासूस की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जो 212 से अधिक बंधकों को हाईजैक अटैक से बचाते दिखेंगे। दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है और जारी पोस्टर को वे काफी पसंद कर रहे हैं।
Created On :   9 Sept 2020 6:35 AM GMT