अंकुर तिवारी टीवी पर होस्ट के रूप में दिखने को तैयार

Ankur Tiwari ready to appear as host on TV
अंकुर तिवारी टीवी पर होस्ट के रूप में दिखने को तैयार
अंकुर तिवारी टीवी पर होस्ट के रूप में दिखने को तैयार
हाईलाइट
  • अंकुर तिवारी टीवी पर होस्ट के रूप में दिखने को तैयार

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। कंपोजर अंकुर तिवारी छोटे पर्दे पर होस्ट के रूप में दिखने के लिए तैयार हैं। वह एमटीवी साउंड ट्रिप्पीन के तीसरे एडिशन में दिखेंगे।

तिवारी ने कहा, मेरा हमेशा से मानना है कि कला आपको उन चीजों को मोड़ने में सक्षम बनाती है, जिसे लोग एक सीधी लाइन के तौर पर देखते हैं। मुझे वास्तव में अनएक्सप्लोर्ड साउंड को एक्सप्लोर करना है और रूटिन में फिट नहीं होने वाले तत्वों से म्यूजिक का निर्माण करना है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   23 Oct 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story