सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद: सुशांत के भाई

Justice now expected from Supreme Court verdict: Sushants brother
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद : सुशांत के भाई
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद: सुशांत के भाई

पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय के फि ल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के फैसले पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने बुधवार को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस मामले में न्याय की उम्मीद बंधी है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा के विधायक नीरज कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यही हम नहीं सुशांत के प्रशंसक भी चाहते थे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से तसल्ली हुई है।

उन्होंने कहा कि अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी, जिससे हम सभी को न्याय की उम्मीद बंधी है।

उल्लेखनीय है कि सुशांत ने कथित तौर पर 14 जून को अपने मुंबई आवास पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उनके पिता के. के. सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीवनगर में एक मामला दर्ज करवाया था। दर्ज प्राथमिकी में अभिनेत्री और सुशांत की मित्र रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

बाद में बिहार सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा की थी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कर पटना में दर्ज मामले को मुंबई भेजने का आग्रह किया था।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   19 Aug 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story