IND-PAK तनाव: भारत-पाक तवान पर पूछे गए सवाल से नाराज हुए जावेद अख्तर का वीडियो वायरल बोले-मैं कुछ नहीं कहना चाहता

भारत-पाक तवान पर पूछे गए सवाल से नाराज हुए जावेद अख्तर का वीडियो वायरल बोले-मैं कुछ नहीं कहना चाहता
  • भारत-पाक तवान पर पूछे गए सवाल से
  • नाराज हुए जावेद अख्तर का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑपरेश सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद से तमामा सितारों के पोस्ट भी इस तनाव को लेकर सामने आ रहे है। सभी इंडियन आर्मी के शोर्य की तारीफ कर रही हैं। इन सबके बीच तमामसेलेब्स भारत-पाक में छिड़ी जंग पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लेकिन वहीं जब जावेद अख्तर से इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने इसे टाल दिया। अब जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत-पाक तनाव पर पूछे गए सवाल को जावेद अख्तर ने टाला

दरअसल एक इवेंट में जावेद अख्तर से जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बारे में पूछा गया तो वह पत्रकारों से नाराज हो गए। अख्तर ने फोटोग्राफरों से कहा कि यह इस तरह के सवालों के लिए सही जगह नहीं है और उन्होंने मौजूदा तनाव के बारे में बात करने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जावेद अख्तर एक इवेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और पाकिस्तान के बारे में पूछने लगे अख्तर ने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया और कहा, "मैं आपसे जरूर बात करूंगा लेकिन यह सही जगह नहीं है। आप मेरे घर आइए। हम बात करेंगे मैंने कई इंटरव्यू दिए हैं, मैं आपको भी एक इंटरव्यू दे सकता हूं।”

लेकिन जब पैप्स ने लिरिसिस्ट से बार-बार पाकिस्तान के बारे में बात करने के लिए कहा तो जावेद अख्तर का पारा हाई हो गया और वे गुस्से में बोले "आप मुझे मजबूर कर रहे हैं कि मैं आपके साथ अभद्र व्यवहार करूं।" बाद में जब मीडियाकर्मियों में से एक ने जावेद अख्तर की टीम से कहा कि शायद वे कुछ कहना चाहते हैं, तो उन्होंने बीच में ही टोकते हुए कहा, "मैं कुछ नहीं कहना चाहता।"

पाकिस्तान को लेकर पहले कही थी ये बात

गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी, लिरिसिस्ट ने दिल्ली में फिक्की के एक इवेंट में कहा था, "पहलगाम में जो हुआ... निश्चित रूप से तनाव होगा। जब ऐसी घटनाएं होती रहती हैं तो तनाव कैसे नहीं हो सकता? हर कुछ दिनों में हम ऐसी कोई घटना देखते हैं और हर साल कम से कम एक ऐसी दुखद घटना होती है।"

Created On :   10 May 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story