Rhea Chakraborty Emotional Post: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच फौजी की बेटी रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट बोलीं- 'मैंने अपनी मां को आंसू रोकते देखा है'

- 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच
- फौजी की बेटी रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
- बोलीं- 'मैंने अपनी मां को आंसू रोकते देखा है'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑपरेश सिंदूर के बाद फिल्मी सितारे लगातार पोस्ट करके भारतीय सेना के नौजवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट किया है उन्होंने कहा है कि वे उन सैनिकों के परिवारों का दुख समझ सकती हैं जो बॉर्डर पर देश के लिए लड़ रहे हैं। इसके लिए एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें एक्ट्रेस अपनी आप बीती भी बताती नजर आईं हैं।
बता दें कि, रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भारतीय सेना में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। उन्होंने 25 साल तक सेना में सेवा की है ऐसे में रिया ने कहा है कि एक फौजी की बेटी होने के नाते उन परिवारों का दर्द महसूस कर सकती हैं जो बॉर्डर पर देश के लिए लड़ रहे हैं।
रिया ने शेयर किया नोट
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट में लिखा है- 'एक फौजी बेटी की तरफ से, मैं अपने पिता को उनकी वर्दी को दूसरी स्किन की तरह पहने हुए देखकर बड़ी हुई हूं। शांत, गर्वित, तैयार. और मैं अपनी मां को भी एक सैनिक की तरह आंसू रोकते हुए देखकर बड़ी हुई हूं। एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने का मतलब है कि आप जल्दी ही सीख जाती हैं कि प्यार अक्सर दूरी की तरह लगता है, गर्व चुपचाप डर का हाथ थामे रहता है।' पोस्ट में रिया ने आगे लिखा- 'आज मैं अपने घर में सुरक्षित सोती हूं क्योंकि किसी और का पिता, मां, भाई या बहन वहां हैं- सीमा पर खड़े हैं, सीना तानकर। हर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स परिवार जो इंतजार कर रहा है, उम्मीद कर रहा है, प्रार्थना कर रहा है। मैं आपको देख सकती हूं। मैं आपको महसूस कर सकती हूं मैं आपके साथ खड़ी हूं। एक फौजी घर से दूसरे घर तक, प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद।'
Created On :   10 May 2025 5:45 PM IST