कार्तिक आर्यन का नया सेल्फी लॉजिक

Karthik Aryans new selfie logic
कार्तिक आर्यन का नया सेल्फी लॉजिक
कार्तिक आर्यन का नया सेल्फी लॉजिक
हाईलाइट
  • कार्तिक आर्यन का नया सेल्फी लॉजिक

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। कार्तिक आर्यन न्ििश्चत ही उन बॉलीवुड स्टारों में शामिल हैं, जो पूरे लॉकडाउन व्यस्त रहे हैं। तो क्या हुआ अगर सिनेमा हॉल बंद हैं, कार्तिक ने लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैं स को इंटरटेन किया है।

शनिवार को उन्होंेने इंस्टाग्राम पर क्लोज-अप फोटो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी शरारती हरकतों से यूजर्स को लुभाते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने फोटो में खुद के बारे में बताते हुए लिखा, गुड ब्वॉय इज द न्यू बेड ब्वॉय।

काम की बात करें तो, कार्तिक भूल-भूलैया-2 और दोस्ताना-2 में नजर आने वाले हैं।

Created On :   4 July 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story