सुशांत की मौत की सीबीआई जांच पर अंकिता ने कहा- न्याय की दिशा में पहला कदम

On the CBI investigation into Sushants death, Ankita said - First step towards justice
सुशांत की मौत की सीबीआई जांच पर अंकिता ने कहा- न्याय की दिशा में पहला कदम
सुशांत की मौत की सीबीआई जांच पर अंकिता ने कहा- न्याय की दिशा में पहला कदम

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा मौत की सीबीआई जांच करने के आदेश के फैसले का स्वागत किया है।

शीर्ष अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करने के लिए अंकिता ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री को लगता है कि सुशांत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा जांच किया जाना न्याय की दिशा में पहला कदम होगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बुधवार की सुबह अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया, न्याय ही सच्चाई है। सत्य की जीत .. न्याय की दिशा में पहला कदम।

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविजन अभिनेता के रूप में एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में काम किया था। इसमें उनकी सह-कलाकार अंकिता लोखंडे थीं। हालांकि, सुशांत ने इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था लेकिन अंकिता के साथ उसकी दोस्ती बरकरार रही। अलग होने से पहले दोनों ने लगभग छह साल तक डेट किया।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   19 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story