Birthday: तबला वादक जाकिर हुसैन हुए 70 साल के, मिल चुका है ग्रेमी अवॉर्ड, एक्टिंग में भी किया कमाल

Tabla player Zakir hussain turn now 70 unknown facts about zakir
Birthday: तबला वादक जाकिर हुसैन हुए 70 साल के, मिल चुका है ग्रेमी अवॉर्ड, एक्टिंग में भी किया कमाल
Birthday: तबला वादक जाकिर हुसैन हुए 70 साल के, मिल चुका है ग्रेमी अवॉर्ड, एक्टिंग में भी किया कमाल

डिजिटल डेस्क,मुंबई। तबले के जादूगर जाकिर हुसैन आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे है। जाकिर का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था और मात्र 11 साल की उम्र में ही उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था। तबले के साथ-साथ जाकिर को एक्टिंग करने का भी बहुत शौक है। इसी वजह से वो उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है। जाकिर ने 1983 में फिल्म "हीट एंड डस्ट" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं हुसैन को संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान ग्रैमी अवार्ड से 2 बार सम्मानित किया जा चुका है। 

Every Instrument has a Spirit - Ustad Zakir Hussain  Zane Dalal in  conversation at IFFLA - The Review Monk

जाकिर हुसैन की कुछ खास बातें

  • जाकिर के पिता अल्ला रक्खा खान भी मशहूर तबला वादक थे।
  • मात्र 11 साल की उम्र में ही उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था। 
  • जाकिर ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की।
  • जाकिर हुसैन को तबले के साथ एक्टिंग करने का भी बहुत शौक था।  
  • 1973 में जाकिर का पहला एलबम " लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड" लॉन्च हुआ था।
  • 1983 में जाकिर ने फिल्म "हीट एंड डस्ट" से एक्टिंग में डेब्यू किया था।
  • 1988 में फिल्म द परफेक्ट मर्डर, 1992 में "मिस बैटीज चिल्डर्स" और 1998 में "साज" में भी जाकिर ने एक्टिंग की।
  • जाकिर को 1992 में द प्लेनेट ड्रम और 2009 में ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट के लिए 2 ग्रैमी अवार्ड मिले।
  • जाकिर को पद्म श्री, पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • जाकिर अक्सर ही भारतीय शास्त्रीय संगीत के बारे में बात करते हुए कहते है कि, हिंदुस्तानी संगीत स्टेडियम के लिए नहीं है, बल्कि यह कमरे का संगीत है।

Zakir Hussain: I am still a student, there is a lot to learn: Ustad Zakir  Hussain | Kannada Movie News - Times of India


 

 

 

 

 

Created On :   9 March 2021 5:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story