रहमान सर की आभारी हूं : पूर्वी

Thankful to Sir Rahman: Eastern
रहमान सर की आभारी हूं : पूर्वी
रहमान सर की आभारी हूं : पूर्वी
हाईलाइट
  • रहमान सर की आभारी हूं : पूर्वी

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान फिल्म 99 सॉन्ग्स के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी पारी की शुरुआत की है और इसी फिल्म के गाने ज्वालामुखी को इंडियन आइडल की पूर्व प्रतिभागी पूर्वी कौतिश ने गाया है।

ऑस्कर विजेता संगीतकार के साथ काम करने का मौका पाकर पूर्वी खुद को धन्य महसूस करती हैं।

रहमान के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए पूर्वी ने कहा, केएमएमसी से प्रशिक्षण (दो साल तक ओपेरा-वेस्टर्न क्लासिकल की पढ़ाई) प्राप्त करने के बाद मैंने चेन्नई में स्थित ए. आर. रहमान सर के पंचथन स्टूडियो में एक म्यूजिक प्रोड्यूसर और रिकॉर्डिग आर्टिस्ट के तौर पर एक साल तक इंटर्नशिप किया। मैं रहमान सर की आभारी हूं कि चुनने और परीक्षण करने के लिए उन्होंने मुझे संगीत के कई पहलुओं के विस्तृत क्षेत्र प्रदान किए। आश्चर्यजनक रूप से, मुझे उस एक साल के दौरान ज्यादा कुछ गाने को नहीं मिला, लेकिन मैंने कई लाइव सेशन के अनुभव प्राप्त किए, जिसके चलते प्रोड्क्शन के पीछे की प्रक्रिया और कई सारी चीजें जानने को मिली।

पूर्वी इंडियन आइडल 6 की प्रतिभागी हैं।

Created On :   19 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story