मनोरंजन: फिल्म दृश्यम से लेकर कंगना की क्वीन तक जल्द देख लिजिए ये सुपरहिट फिल्में, 29 दिनों के बीच होने जा रही हैं डिलीट, ये है कारण

- फिल्म दृश्यम से लेकर कंगना की क्वीन तक
- जल्द देख लिजिए ये सुपरहिट फिल्में
- 29 दिनों के बीच होने जा रही हैं डिलीट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओटीटी के आने के बाद से बॉलीवुड की तमामा फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। जिससे दर्शक ओटीटी पर कभी भी इन फिल्मों के देख सकें। लेकिन अगर आपको भी ऐसा लगता है कि ये फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं और इन्हें कभी भी देख लिया जाएगा तो आपको बता दें कि अगस्त का महीना आते ही कुछ फिल्मों को ओटीटी से डिलीट कर दिया जाएगा। और इस लिस्ट में आलिया और विक्की कौशल की फिल्म राजी, फिल्म दृश्यम से लेकर कंगना की सुपरहिट फिल्म क्वीन कर पांच फिल्मों का नाम शामिल हैं तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में और ये भी कि इन्हें क्यों डिलिट किया जा रहा है।
फिल्म गब्बर इज बैक
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म गब्बर इज बैक इस लिस्ट में शामिल है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो 1 अगस्त से पहले नेटफ्लिक्स पर देख डालें।
फिल्म दृश्यम
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम को लोग आज भी देखना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर 1 अगस्त से पहले देख लें।
फिल्म राजी
आलिया भट्ट की फिल्म राजी को आप 5 अगस्त के बाद अमेजन प्राइम पर नहीं देख पाएंगे। ऐसे में अगर आपको भी ये फिल्म पसंद हैं तो इसके डिलिट होने के पहले देख लें।
फिल्म 102 नॉट आउट
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर 102 नॉट आउट भी आप 8 अगस्त से पहले अमेजान प्राइम पर देख सकते हैं। इसके बाद ये आपको ओटीटी पर नहीं मिलेगी।
फिल्म क्वीन
कंगना रनौत की 2013 में रिलीज हुई फिल्म क्वीन अगर आप देखना चाहते हैं तो 1 अगस्त से पहले इसे नेटफ्लिक्स पर निपटा डालें।
ये हैं डिलिट होन का कारण
दऱअसल, किसी भी फिल्म और सीरीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉराम को एक तय समय तक के लिए लाइसेंस लेना होता है। उस समय के पूरा होने के बाद फिल्म को ओटीटी से हटा दिया जाता। इसके साथ ही डिमांड कम होने पर या नए कंटेंट के लिए जगह खाली करने के लिए, प्रोड्यूसर या डिस्ट्रिब्यूटर की डील बदलने पर, या किसी कानूनी विवाद की वजह से ओटीटी से फिल्में और सीरीज हटा दी जाती हैं और यही कारण हैं कि इन फिल्मों के अब ओटीटी से हटाया जा रहा है।
Created On :   2 July 2025 6:08 PM IST