Beed News: 23 वर्षीय युवती की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

23 वर्षीय युवती की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • 23 वर्षीय युवती ने कमरे में फांसी लगाई
  • 25 अप्रैल शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर युवती ने अपनी जीवनलीला लीला समाप्त की

Beed News. तहसील के चर्हाटा फाटा परिसर के एक घर में 23 वर्षीय युवती ने कमरे में फांसी लगा ली। 25 अप्रैल शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर युवती ने अपनी जीवनलीला लीला समाप्त की। जानकारी के अनुसार वैष्णवी किशोर बहिर उम्र 23 साल, जो शिरापुर मुक्काम पोस्ट चर्हाटा फाटा की रहने वाली है। उसने शुक्रवार सुबह घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ ही घंटो बाद जब परिजन ने उसे घर के एक कमरे में फांसी के फंदे परलटका देखा, तो तुरंत ग्रामीण पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से शव नीचे उतरा, पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजन के हवाले किया। वैष्णवी ने आत्महत्या किस वहज से की, इसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।


Created On :   25 April 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story