Beed News: पिता ने आत्महत्या की, बेटी से कहा – अपना भविष्य तुम ही संभालो, बेटी की भावुक अपील - कोई और ऐसा न करे

पिता ने आत्महत्या की, बेटी से कहा – अपना भविष्य तुम ही संभालो, बेटी की भावुक अपील - कोई और ऐसा न करे
  • ओबीसी आरक्षण की बात पर कर ली आत्महत्या
  • पिता ने लगाई फांसी, बेटी से कहा - अपना भविष्य तुम ही संभालो
  • बेटी की भावुक अपील, कोई पिता ऐसा कदम नहीं उठाए

Beed News. जिले के नाथापुर गांव में ओबीसी आरक्षण पर मंडरा रहे संकट से व्यथित एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना लातूर के रेनापुर में ओबीसी समुदाय के व्यक्ति की आत्महत्या के बाद हुई दूसरी बड़ी घटना है, जिससे पूरे ज़िले में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार मृतक गोरख नारायण देवडकर उम्र 50 साल की बेटी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है। ओबीसी आरक्षण समाप्त होने की आशंका से निराश होकर गोरख ने रविवार तड़के 3 बजे यह चरम कदम उठाया। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपनी बेटी से कहा, “अब आने वाले दिनो में अपना भविष्य तुम ही देखना।” घटना के बाद देवडकर परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है।

बेटी ने भावुक अपील की है, “कोई भी पिता ऐसा कदम न उठाए जैसा मेरे पिता ने उठाया।”

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक गोरख देवडकर के परिवार में पांच बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां ओबीसी आरक्षण की मदद से पढ़ाई पूरी कर पुलिसभर्ती की तैयारी कर रही थीं। परिवार के मुखिया की आत्महत्या से पूरा परिवार गहरे संकट में है।


Created On :   14 Sept 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story