Beed News: चरित्र संदेह को लेकर धारदार हथियार से हमला, पत्नी के सिर पर आए पंद्रह टांके, तीन उंगलियां टूटी

चरित्र संदेह को लेकर धारदार हथियार से हमला, पत्नी के सिर पर आए पंद्रह टांके, तीन उंगलियां टूटी

Beed News. वडवणी तहसील के पिंपरखेड गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर रहा था। जिसे लेकर तिलमिलाए पति ने पत्नी के सिर और हाथों पर धारदार हथियार से हमला किया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले में 30 जून की रात पुलिस थाने में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार प्रभावती रमेश कदम की उम्र 55 साल है, उसने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब पत्नी आंगन में लगी घांस काट रही थी, तब रमेश ने उसके चरित्र पर संदेह किया। चिल्लाते हुए प्रभावती से मारपीट की और धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया।

आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। कुछ लोगों ने प्रभावती को तुरंत अस्पताल भर्ती कराया। प्रभावती की शिकायत पर रमेश के खिलाफ वडवणी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

सिर पर पद्रंह टांके, तीन उंगलियां टूटी

घायल प्रभावती के सिर में पंद्रह टांके आए हैं। जबकि बाएं हाथ की तीन उंगलियां टूट गईं। दाएं कंधे पर भी चार टांके आए हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Created On :   1 July 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story