Beed News: चोरों ने बियर बार को बनाया निशाना, 6 लाख रुपए की शराब कर ली पार, पड़ताल में पुलिस

चोरों ने बियर बार को बनाया निशाना, 6 लाख रुपए की शराब कर ली पार, पड़ताल में पुलिस
  • चोरों ने बियर बार को निशाना बनाया
  • बियर की बोतलों सहित अन्य ब्रांड की शराब पार कर ली
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Beed News. गेवराई तहसील के उमापुर गांव में चोरों ने एक बियर बार को निशाना बनाया। इस दौरान चोर बियर की बोतलों सहित अन्य ब्रांड की शराब पार कर गए। जिसकी कीमत 6 लाख 62 हजार 900 रुपए बताई जा रही है। इस मामले में 8 मई की रात अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मदन भीमराव बनसोडे की उमापुर गांव में सूरज बियर बार नाम से दुकान है। अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान के शटर पर लगा ताला तोड़ा, अंदर घुसते ही अलग - अलग ब्रांड की बियर उठा ली और वहां से निकल गए। चोरी का मामला उजागर होने के बाद दुकान संचालक मदन भीमराव बनसोडे ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके तहत चंकलबा पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी।

Created On :   9 May 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story