- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बस के पहिये तले आकर महिला कर्मी की...
Beed News: बस के पहिये तले आकर महिला कर्मी की मौत, स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज में करती थी काम

- मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ
- एसटी बस के पहिये तले आने से मौत
Beed News. ज़िले के अंबाजोगाई में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) की बस के पहिये तले आने से स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की महिला कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान
मृतका का नाम विजयमाला नानाभाऊ सरवदे उम्र 55 साल बताई जा रही है। जो 35 वर्षों से स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थीं। वे केज की मूल निवासी है।
हादसा कैसे हुआ?
मंगलवार सुबह 7 बजे विजयमाला ड्यूटी पर जाने के लिए धारुर-परली बस (MH 15 MH 2347) से अंबाजोगाई पहुंचीं। मोरेवाड़ी पानी की टंकी के पास बस से उतरते समय, चालक ने अचानक बस आगे बढ़ा दी। संतुलन बिगड़ने पर विजयमाला पिछले पहिये के नीचे आ गईं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि चालक नशे में था। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Created On :   2 Sept 2025 5:51 PM IST