- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- गेवराई में जुआ अड्डे पर पुलिस की...
Beed News: गेवराई में जुआ अड्डे पर पुलिस की छापामारी, नगद समेत 9 लाख रूपए का माल जब्त

- जुआ अड्डे पर एलसीबी दस्ते ने छापामारी
- जाल बिछाया और जुआरियों को पकड़ा
Beed News. जिले से गेवराई तहसील के गैबीनगर तांडा परिसर में जुआ अड्डे पर एलसीबी दस्ते ने छापेमारी की। इस दौरान सात जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मौके से नगद समेत 9 लाख रूपए का माल जब्त कर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत ने दी। जानकारी के अनुसार गेवराई तहसील के गैबीनगर तांडा परिसर में बी एस एन एल टावर के सामने संभाजी नाटकर के खेत में जुआ अड्डे की गोपनीय जानकारी बीड एलसीबी दस्ते को मिलने पर एलसीबी दस्ता मौके पर पहुंचा। जाल बिछाया और जुआरी किशोर प्रधान,रविद्र कोठी, शेख जावेद,समेत सात जुआरियों को जुआ खेलते वक्त रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर से नगद समेत 9 लाख रूपए का माल जब्त कर इस चंकलांबा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई को एलसीबी दस्ते ने अंजाम दिया।
Created On : 22 Jun 2025 1:20 PM