Beed News: अवैध रेत परिवहन मामले में ट्रक समेत 19 लाख रूपए का माल किया जब्त

अवैध रेत परिवहन मामले में ट्रक समेत 19 लाख रूपए का माल किया जब्त

File Photo

  • अवैध रेत का परिवहन कर रहे वाहन को जब्त किया
  • अवैध रेत और टिपर समेत 19 लाख 25 हजार का माल जब्त किया

Beed News. जिले से परली वैद्यनाथ तहसील के धर्मापुरी से पानगांव के दौरान अवैध रेत का परिवहन कर रहे वाहन को जब्त किया गया। अवैध रेत और टिपर समेत 19 लाख 25 हजार का माल जब्त किया गया। इस मामले में 10 जुलाई की रात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार परली वैद्यनाथ तहसील के धर्मापुरी से पानगांव सडक पर शेख के घर के सामने परली वैद्यनाथ पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन रोका। वाहन के अंदर अवैध रेत मिली।

इस मामले में पुलिसकर्मी सचिन आंधले की शिकायत पर वाहन नंबर एमएच 46 ए आर 7442 के चालक के खिलाफ परली ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   11 July 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story