Beed News: सरकारी वकील चंदेल की आत्महत्या नहीं हत्या - परिजन ने सुसाइड नोट पर भी जताया संदेह

सरकारी वकील चंदेल की आत्महत्या नहीं हत्या - परिजन ने सुसाइड नोट पर भी जताया संदेह
  • न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल
  • पुलिस कार्रवाई पर उठा सवाल
  • वकील चंदेल की आत्महत्या नहीं हत्या!

Beed News. सरकारी वकील वी.एल. चंदेल ने वडवनी की एक अदालत में आत्महत्या कर ली। हालांकि, उनके परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दिया है। चंदेल के बेटे का कहना है कि उनके पिता लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना और कार्यस्थल के तनाव से जूझ रहे थे। अदालत में आत्महत्या जैसा कदम उठाना इस मामले को और भी पेचीदा बना रहा है। इस बीच, चंदेल की जेब से मिले सुसाइड नोट पर चुप्पी साधने और कोई ठोस कार्रवाई न करने के कारण वडवनी पुलिस विवादों में घिर गई है।

परिजनों के आरोप

मृतक चंदेल के बेटे विश्वजीत ने मीडिया से कहा कि आमतौर पर कोई व्यक्ति घर या सुनसान जगह पर आत्महत्या करता है, लेकिन मेरे पिता ने अदालत में ऐसा कदम उठाया। जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उच्च स्तर पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे पिता लगातार मानसिक तनाव और कार्यालय के दबाव में थे। पिछली रात ही मेरी उनसे आख़िरी बातचीत हुई थी।”

मृतक के बहनोई आनंदराव कछवे ने इस घटना को ‘सुनियोजित हत्या’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि वकील बहुत ईमानदार थे, और कानूनी पेशे में ईमानदारी टिकती नहीं। यही वजह है कि उनके साथ ऐसा हुआ होगा। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कछवे ने कहा किसी के घर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने शव उतारकर पंचनामा कर दिया। हमें सुसाइड नोट की प्रामाणिकता पर भी संदेह है। संभव है कि उसमें बदलाव किया गया हो। मृतक चंदेल अपने पीछे मां-पिता, पत्नी, दो बच्चे, दो भाई और दो बहनें छोड़ गए हैं।

न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल

इस घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों ने न्याय के लिए लड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हम ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। यदि न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे।

पुलिस कार्रवाई पर उठा सवाल

सुसाइड नोट के बारे में जब वडवनी थाने की पुलिस इंस्पेक्टर वर्षा वागड़े से पूछा गया, तो उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला दर्ज होने के बाद ही विवरण सामने आएगा। परिजनों के आरोपों के चलते पुलिस अधिकारी वर्षा वागड़े भी मुश्किल में घिर सकती हैं।

Created On :   21 Aug 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story