Beed News: वडवणी की अदालत में वकील ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

वडवणी की अदालत में वकील ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • 20 अगस्त को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी
  • सरकारी वकील ने अदालत की खिड़की से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Beed News. ज़िले के वडवणी में बुधवार, 20 अगस्त को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। स्थानीय अदालत में कार्यरत सरकारी वकील ने अदालत की खिड़की से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सरकारी वकील द्वारा उठाए गए इस कदम से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक वकील का नाम विनायक चंडेल (निवासी वडवणी, जिला बीड) है। बुधवार सुबह अदालत परिसर में खिड़की से लटकता उनका शव दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर लोगों ने तुरंत वडवणी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस घटना ने न्यायिक क्षेत्र के वकीलों और स्थानीय नागरिकों में भारी हलचल मचा दी है। अंबाजोगाई की अपर पुलिस अधीक्षक चेतना तिडके ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जांच तेज करने के निर्देश दिए।

Created On :   20 Aug 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story