- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- केज में 75 लाख रुपये का गुटखा हुई...
Beed News: केज में 75 लाख रुपये का गुटखा हुई जब्त, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

- ट्रक में अवैध गुटखा ले जाया जा रहा था
- दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
Beed News. केज–कलंब महामार्ग पर 7 अगस्त की रात करीब 12 बजे एक ट्रक को रोककर उसमें छिपाकर रखा विभिन्न कंपनियों का गुटखा जब्त किया गया। जब्त गुटखे की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए बताई गई है, जबकि ट्रक की कीमत 25 लाख रुपए है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो गुटखा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 8 अगस्त की सुबह केज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध गुटखा ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर केज तहसील के केज–कलंब महामार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया गया। जैसे ही ट्रक (क्रमांक MH DD 01 S 9442) वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक में विभिन्न कंपनियों का प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ।
मौके से ट्रक सहित गुटखा जब्त किया गया। साथ ही दो आरोपियों—रईसोदीन अमीरोधीन शेख (50 वर्ष, निवासी मिल्लत नगर, आकोला रोड, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश) और परशुराम मोहन गायकवाड (निवासी एकनाथवाड़ी, तहसील पाथर्डी, जिला अहिल्यानगर, वर्तमान में बीड का रहने वाले) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, रूपेश मालपानी (निवासी कलंब, जिला बीड) समेत दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। केज पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   8 Aug 2025 5:22 PM IST