Beed News: इन दिनों बारिश से किसान खुश, खेतों में लहलहा उठी फसल और हरेभरे हुए फलों के बगीचे

By - Bhaskar Hindi |10 Aug 2025 8:17 PM IST
- किसानों ने ली राहत की सांस
- जलाशयों, नदियों और कुओं का जलस्तर बढ़ ग
Beed News. जिले के माजलगांव, बीड, धारूर, वडवणी, परली, अंबाजोगाई, केज, आष्टी, पाटोदा, शिरूर कासार और गेवराई तहसील समेत अन्य क्षेत्रों में 10 अगस्त को दूसरे दिन भी झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई। जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश रविवार को भी बरकरार रही। लगातार दो दिन हुई वर्षा से खेतों की फसल और फलों के बगीचों को विशेष लाभ हुआ है। वहीं, शहर और आसपास के क्षेत्रों में कई नालियां उफान पर देखी गईं।
बारिश से बढ़ा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश से जिले के जलाशयों, नदियों और कुओं का जलस्तर बढ़ गया है। जिन किसानों के खेतों के कुएं पहले सूख चुके थे, उनमें अब पानी भर गया है। जलापूर्ति की समस्या दूर होने से किसानों ने राहत की सांस ली।
Created On :   10 Aug 2025 8:17 PM IST
Next Story