- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- हत्या से एक दिन पहले संतोष देशमुख...
Beed News: हत्या से एक दिन पहले संतोष देशमुख ने अपनी पत्नी से कही थी चौंकाने वाली बात

- जवाब में चौंकाने वाला दावा सामने आया
- हत्या से एक दिन पहले पत्नी को कहा
Beed News. संतोष देशमुख हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में खुलासा हुआ है कि इस हत्या का फरार आरोपी कृष्णा अंधाले नासिक में देखा गया था। इसके बाद संतोष देशमुख की पत्नी अश्विनी देशमुख का पुलिस बयान सामने आया । इसमें पत्नी ने पुलिस को बताया कि हत्या से एक दिन पहले उसके पति संतोष देशमुख ने उससे क्या बातचीत की थी। पुलिस को दिए गए अपने बयान में संतोष देशमुख की पत्नी अश्विनी देशमुख ने कहा कि संतोष ने कहा था कि वाल्मीक कराड और उसके लोग गैंगस्टर हैं और उसे मार देंगे। विष्णु चाते का फोन आने के बाद संतोष देशमुख और उनकी पत्नी अश्विनी ने बातचीत की थी। संतोष देशमुख ने अपनी पत्नी को बताया था कि वाल्मीकि अन्ना ने कहा है कि वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा। 6 तारीख को जब कराड के लोग अवाडा कंपनी से फिरौती मांगने सुदर्शन घुले गांव आए तो संतोष देशमुख का उनसे विवाद हुआ। तब से वह बेचैन था। उस समय जब पत्नी ने अपने पति संतोष देशमुख से पूछा तो उन्होंने इस मामले पर अपनी पत्नी से चर्चा की। जो झगड़े हुए, जिन लोगों के साथ झगड़े हुए, वे आपराधिक प्रकृति के हैं। वाल्मीक कराड विष्णु चाते के माध्यम से पैसे वसूलने की धमकी दे रहा था।
संतोष देशमुख को भी धमकी दी गई। इससे संतोष देशमुख तनाव में आ गए। फिर, तीन दिन बाद, 9 तारीख को, संतोष देशमुख का अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद उन्हें बेरहमी से प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। हालाँकि, शाम 6 से 9 बजे तक तीन दिनों तक संतोष देशमुख और उनकी पत्नी के बीच इस विषय पर बातचीत हुई। बयान में खुलासा हुआ है कि संतोष देशमुख ने अपनी पत्नी के सामने विष्णु चाटे का फोन रिसीव किया था।
अवादा कंपनी से 6 बार मांगी गई फिरौती
सुनील शिंदे, अवाडा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मासाजोग स्थित पवन ऊर्जा परियोजना के अधिकारी के रूप में काम करते हैं। सीआईडी से भी उनके बयान लिए गए हैं। इसमें वाल्मीक कराड ने एक या दो बार नहीं, बल्कि कुल 6 बार फिरौती मांगी। 6 दिसंबर 2024 को फोन पर उनसे कोई बात न होने पर सुदर्शन घुले समेत गुंडों को वहां भेजा गया। लेकिन संतोष देशमुख ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि इसी बात से नाराज होकर देशमुख की हत्या की गई।
Created On :   12 March 2025 7:23 PM IST