- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- जमीन में गाड़ रखा था 47 किलो गांजा,...
Beed News: जमीन में गाड़ रखा था 47 किलो गांजा, पुलिस ने देर रात खुदाई कर निकाला बाहर

- पुलिस ने देर रात खुदाई की
- एक आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
- 11 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त
Beed News. गेवराई तहसील के अर्धामसला गांव के एक खेत में खुदाई कर लाखों का गांजा जब्त किया गया है। गांजा जमीन में गाड़ रखा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने 6 मई रात 11 बजे जमीन की खुदाई करवाई, गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बुधवार सुबह पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार गेवराई तहसील की तलवाड़ा पुलिस थाने क्षेत्र के अर्धामसला गांव में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी। तलवाड़ा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ नरके समेत टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की खुदाई की, तब पानी की टंकी नजर आई, जिसमें 47 किलो गांजा के पैकेट छुपाकर रखे थे। जब्त गांजा की कीमत 11 लाख 68 हजार रूपए बताई जा रही है। मामले में गांजा तस्कर गफार अमीन पठाण उम्र 40 साल निवासी हिरापूर तहसील गेवराई को गिरफ्तार कर लिया गया।
सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ नरके की शिकायत पर गफार अमीन पठाण के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसकी जांच पुलिसकर्मी स्वप्निल कोली कर रहे है। पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी हनपुडे के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई को आंजाम दिया।
Created On :   7 May 2025 6:27 PM IST