Beed News: कुएं में गिरी हुई बाइक निकालते समय डूबने से 2 युवकों की गई जान

कुएं में गिरी हुई बाइक निकालते समय डूबने से 2 युवकों की गई जान

Beed News जिले से गेवराई तहसील के उमापुर गांव परिसर में एक कुएं में गिरी बाइक को निकालने का प्रयास कर रहे 2 युवकों की मौत हो गई।आखिरकार 24 मई शनिवार के दिन सुबह दोनों युवकों के शव कुएं से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गेवराई तहसील के एक उमापुर गांव परिसर के मालेगांव सड़क पर एक हवाले इनके एक कुएं में 23 मई की दोपहर के समय गिरी बाइक को निकालने के लिए युवक दीपक धर्मा मोरे,अनिल श्यामलाल सोनवणे( दोनों निवासी रहाता तहसील शिर्डी जिला अहिल्यानगर कुएं में उतरे किंतु कुएं के पानी में बाइक से निकला पेट्रोल फैल गया था। इसलिए इन दोनों युवकों का दम घुटकर पानी में डूबने से मौत हो गई ।

कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी देने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।किंतु कुआं गहरा व कुएं में बहुत पानी होने से विद्युत जलापूर्ति की मोटर से कुएं से पानी निकालना जारी किया। शनिवार को सुबह आखिकार कुएं से पानी निकालने के बाद दोनों शव को बाहर निकाला। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया। बाइक कुएं में कैसै गिरी व यह दोनो युवक यहां पर क्यों आए थे इन सब पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   24 May 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story