- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मजदूर के घर में घुसकर चाकू से कान...
Beed News: मजदूर के घर में घुसकर चाकू से कान काटा , दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

- आष्टी तहसील के कानडी गांव की घटना
- आरोपियों को यहां काम करता था मजदूर
Beed News जिले से आष्टी तहसील के कानडी गांव परिसर में दो आरोपी एक मजदूर के घर में घुसकर चाकू से हमला कर मजदूर का कान काट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। मामले में 18 जुलाई को रात के समय पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मजदूर रुपचंद नेहराज भोसले (27) आरोपी किरशा शेतकर काले व उमेद किरशा काले (दोनों निवासी तांदली टाकली तहसील श्रीगोंदा जिला आहिल्यानगर)के पास नौकरी करता था। पिछले कुछ दिनों से मजदूर आरोपी के पास नौकरी पर नहीं गया । इससे नाराज आरोपी किरशा शेतकर काले व उमेद किरशा काले मजदूर के घर में घुसकर मजदूर से गाली-गलौच कर काम पर आने के लिए देरी क्यों कर रहा है कहकर चाकू से हमला कर कान काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में मजदूर रुपचंद भोसले की शिकायत पर किरशा शेतकर काले व उमेद किरशा काले के खिलाफ आष्टी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।आगे की जांच पुलिस कर्मी नवले कर रही है।
आरोपी के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई : जिले के विभिन्न पुलिस थाने क्षेत्र से विभिन्न अपराध मामले में को आंजाम देनेवाले आरोपी के खिलाफ एमपीडीए तहत कार्रवाई कर 19 जुलाई को शनिवार के दिन छत्रपती संभाजी नगर के हर्सुल जेल में स्थानबद्ध किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी सूरज विठ्ठल ढाकणे (27) (निवासी मुंगी तहसील शेगांव जिला आहिल्यानगर)के खिलाफ बीड जिले के विभिन्न पुलिस थाने में कुल 9 गंभीर अपराध दर्ज किए गए हैं । जिनमें हत्या की कोशिश करने,डकैती,जान से मारने की धमकी देकर दशहत बनाना,अवैध हथियार रखना,अवैध रेत खनन का प्रयास करना समेत 9 गंभीर रूप से पुलिस ने थानो में अपराध दर्ज है। इसलिए सूरज विठ्ठल ढाकणे के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत के पास सौप दिया। पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत ने यह प्रस्ताव जिलाधिकारी विवेक जॉनसन के पास भेजा जिलाधिकारी ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी देने पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर शनिवार को छत्रपति संभाजी नगर के हर्सुल जेल में स्थानबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर के मार्गदर्शन पर पुलिस दस्ते ने कार्रवाई को आंजाम दिया।
Created On :   19 July 2025 6:38 PM IST