Beed News: तालखेड में छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर का हुआ समापन

तालखेड में छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर का हुआ समापन
  • तहसीलदार रुईकर के हाथों विभिन्न प्रमाणपत्र का वितरण
  • छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर
  • समाधान शिविर का हुआ समापन

Beed News. माजलगांव तहसील के तालखेड तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर अभियान का आयोजन किया गया था। जिसके तहत 30 अप्रैल को तहसीलदार संतोष कुमार रुईकर के हाथों विभिन्न प्रमाणपत्र वितरण किए गए और समाधान शिविर का समापन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं का हल निकाला गया।जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता, किसानों और छात्रों की राजस्व विभागों से संबंधित दैनिक समस्याओं का समाधान करना था। जन शिकायतों का समाधान कर राजस्व प्रशासन को अधिक कुशल और गतिशील बनाना है।

तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग के ओर से तालखेड में छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर अभियान के तहत राशन कार्ड, साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे संजय गांधी योजना, पीएम किसान योजना, एग्रीस्टॉक पंजीयन जैसे प्रमाणपत्र का वितरण तहसीलदार संतोष कुमार रूईकर के हाथों किया गया है। साथ ही तहसीलदार रूईकर ने किसान, आमलोग समेत महिलाओं के समस्याओं का हाल निकाला। उसी दरमियान मंडल अधिकारी अमोल सवाईशाम, पटवारी सुधाकर पराड, सरपंच गुलाब मोरे, उपसरपंच पंडित ओव्हाल समेत बड़ी संख्या में गांव के नागरिकों की उपस्थिति थी

Created On :   30 April 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story