- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले...
Beed News: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में वाल्मीक कराड की संपत्ति होगी जब्त! 22 जुलाई को फैसला

- वकील उज्ज्वल निकम से मिली जानकारी
- 22 जुलाई को कोर्ट सुनाएगा फैसला
Beed News. मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति जब्त जब्त किए जाने की संभावना है। इस संबंध में बीड कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिस पर 22 जुलाई को सुनवाई के दौरान फैसला होगा। इससे वाल्मीक समेत सभी आरोपियों में हड़कंप मच गया है। 9 दिसंबर को संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसके बाद इस मामले में वाल्मीक कराड समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब इन आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। उसके बाद कोर्ट ने इस मामले में वाल्मीक कराड को बरी करने की अर्जी पर फैसला सुनाने के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की है। उस दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
उज्ज्वल निकम ने क्या कहा?
विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए 7 जुलाई को सोमवार की सुनवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाल्मीक कराड की बरी करने की अर्जी पर कोर्ट 22 जुलाई को फैसला सुनाएगा। इस मामले में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए सरकार ने अर्जी लगाई थी। इस अर्जी पर बहस हुई। कोर्ट भी 22 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा। खास तौर पर इस मामले में आरोपियों ने अर्जी दाखिल की थी कि उनकी संपत्ति पर कब्जा न किया जाए। उनकी अर्जी पर 22 जुलाई को सुनवाई होगी।
क्या वाल्मीक को नासिक जेल में शिफ्ट किया जाएगा?
पत्रकारों ने उज्ज्वल निकम से पूछा कि क्या वाल्मीक कराड को बीड से नासिक जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, वाल्मीक कराड को नासिक जेल में शिफ्ट करने का फैसला जेल प्रशासन का है। इस संबंध में कोर्ट में कोई आवेदन नहीं आया है। वाल्मीक इस समय बीड जिला जेल में हैं। मुझे नहीं पता कि वाल्मीक को रखने के लिए कौन सी जेल सुरक्षित रहेगी। यह जेल प्रशासन का अधिकार है। इस संबंध में जेल प्रशासन उचित निर्णय लेगा। इस संबंध में अभी तक कोर्ट में कोई आवेदन नहीं दिया गया है और न ही कोर्ट ने हमें ऐसा करने के लिए कहा है।
वाल्मीक कराड के वकील ने क्या कहा?
दूसरी ओर, वाल्मीक कराड के वकील विकास खाडे ने कोर्ट में अपने मुवक्किल की चल-अचल संपत्ति पर लगी सील हटाने की मांग की।मुवक्किल ने उक्त बैंक खातों में मौजूद संपत्ति और अन्य संपत्ति किसी अपराध के जरिए हासिल नहीं की। इस अपराध और उस संपत्ति के बीच कोई संबंध नहीं है। इस पर कोर्ट में बहस हुई। इसके अलावा बरी करने की अर्जी पर भी सुनवाई हुई। उन्होंने कहा कि इन दोनों आवेदनों पर अदालत के फैसले का इंतजार है।
Created On :   7 July 2025 6:16 PM IST