- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में उद्योगों ने फैलाया...
Chandrapur News: चंद्रपुर में उद्योगों ने फैलाया प्रदूषण जिससे लगातार बढ़ रही बीमारियां

- मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की रिपोर्ट में खुलासा
- जिले में जल और वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि
Chandrapur News प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की वजह से जिले में जल और वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि हुई है। प्रदूषण के कारण मनुष्य, वन्यजीव, जलीयजीव और पक्षी खतरे में हैं। यहां के कर्मवीर म.सा. कन्नमवार सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 से 2025 के बीच 77,543 मरीजों की त्वचा रोगों की जांच की गई है। साथ ही, अस्थमा के लिए 11,568, हृदय रोग के लिए 7,83, दस्त के लिए 18,708 और डेंगू मलेरिया के लिए 3,151 मरीजों की जांच की गई है। प्रदूषण की वजह से जिले में बीमारियों में काफी बढ़ोतरी हुई है।
मेडिकल कॉलेज की अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक की रिपोर्ट के अनुसार, अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाले वायु प्रदूषण और श्वास संबंधी विकारों के 11,568 मरीज, जल प्रदूषण के 11,568 मरीज, अस्थमा के 7,83 मरीज, हृदय रोग के 7,083 मरीज, जलजनित रोग हैजा और डायरिया के 18,708 मरीज, श्वास संबंधी बीमारियों के 5,711 मरीज और मानसिक रोगों के 1,902 मरीजों की जांच की गई है। जनवरी से दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान फुफ्फुसीय क्षयरोग के 821 मरीज, गर्भवती महिलाओं के 1,254 मरीज, जनवरी से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान 1,560 और जनवरी से 25 जून 2025 की अवधि के दौरान 774 मरीजों की जांच की गई है।
चंद्रपुर महानगरपालिका क्षेत्र में खतरनाक वायु प्रदूषण में बड़ी वृद्धि हुई है। कचरा, कबाड़ और ऑटोमोबाइल व्यवसाय, तांबे के तार, टायर आदि के जलने से शहर में खतरनाक वायु प्रदूषण हो रहा है। चंद्रपुर शहर ही नहीं बल्कि जिले के विभिन्न औद्योगिक और शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ते वायु और जल प्रदूषण के कारण मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को गंभीर खतरा है। इस प्रदूषण का न केवल मनुष्यों पर बल्कि वन्यजीवों, पालतू पशुओं, जलीय जीवों और पक्षियों पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है और जिले के कई हिस्सों में नागरिकों को श्वसन और त्वचा संबंधी विकार, आंखों में जलन और लगातार खांसी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस और चंद्रपुर जिला महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा अनदेखी करने की बात कहीं जा रही है। जिलाधिकारी और जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष विनय गौड़ा ने स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि प्रदूषण के मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इस बीच, संजीवनी पर्यावरण संस्था ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री को इस प्रदूषण की शिकायत की है।
Created On :   2 July 2025 4:16 PM IST