- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मोबाइल से जबरन 91 हजार रुपए...
Chandrapur News: मोबाइल से जबरन 91 हजार रुपए ट्रांसफर करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
- 2.08 लाख का माल किया जब्त
Chandrapur News चंद्रपुर नागपुर महामार्ग के साखरवाही मोड़ के चोरों ने एक व्यक्ति के मोबाइल से जबरन 91 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पडोली पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 2.08 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 17 जून की रात की है।
जानकारी के अनुसार 16 जून की रात 12.45 बजे भद्रावती निवासी उमेश महंत साह (50) अपनी मोटर साइकिल से पडोली मार्ग से भद्रावती की ओर जा रहे थे। साखरवाही मोड़ के पास उनके पीछे से आई एक मोटर साइकिल में सवार चार लोगों ने उन्हें रोका और मोबाइल छीनकर जबरन उसमें से 91 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिये। पडोली पुलिस के पास मामला आते ही जांच कर पता लगाया कि इस घटना को दो नाबालिगों के साथ ऋषिकेश आंबोलकर, अनुज महाजन ने अंजाम दिया है।
पुलिस ने ऋषिकेश और अनुज को गिरफ्तार कर उनके पास से 44 हजार रुपए नकद, 1 लाख रुपए की होंडा साइन मोटर साइकिल, चोरी के पैसे से खरीदे 13,300 रुपए के कपड़े और 31 हजार के चार मोबाइल ऐसे कुल 2 लाख 8 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई थानेदार योगेश हिवसे के नेतृत्व में अपराध शाखा के हवलदार विनोद वानकर, कोमल मोहजे, प्रतीक हेमके, धीरज भोयर, सुचीता उमरे आदि ने की है।
वॉटर एटीएम फोड़कर चोरी : माजरी के साप्ताहिक बाजार के टेकडी माता मंदिर के पास लगाये वॉटर एटीएम में अज्ञात चोर ने चोरी कर उसमें जमा राशि उडाने की घटना सामने आई है। संभावना है कि चोरों ने रात के समय पर वाटर एटीएम को निशाना बनाया होगा। इसी बीच चोरों ने वाटर एटीएम का ताला तोड़कर परिसर में प्रवेश कर एटीएम में रखी नकदी चोरी कर ली। आज सुबह वाटर एटीएम पर काम करने वाला समीर परचाके उक्त वाटर एटीएम खोलने आया तो चोरी की घटना सामने आई है। महाजन नगर वार्ड निवासी परचाके की रिपोर्ट के आधार पर माजरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
15 दिनों की राशि चुराई : साप्ताहिक बाजार के वॉटर एटीएम में शीतल और शुद्ध पानी आता है इसलिए यहां के पानी का अधिक उपयोग होता है। एटीएम की देखभाल और मरम्मत करने वाले कर्मचारी अतुल मुराटे के अनुसार पिछले 15 दिनों की जमा राशि मशीन में थी जो चोरी हो गई है।
Created On : 19 Jun 2025 2:19 PM IST