Chhindwara News: बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत

बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत
  • भुमका घाटी में हुआ हादसा, मृतक सिवनी जिले के निवासी
  • पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी।
  • मर्ग दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।

Chhindwara News: अमरवाड़ा- हर्रई मार्ग में मंगलवार दोपहर बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मशक्कत के बाद मृतकों की शिनाख्त की। मर्ग दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब भुमका घाटी के पास बाइक क्रमांक एमपी-28 एम-3041 में सवार दो युवकों को बस क्रमांक- एमपी-28 जेडएल- 4422 ने टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार सिवनी जिले के बादलपार निवासी विक्रम पिता अस्सु उइके (26) और तीरथ पिता भरतलाल इनवाती (24) की मौके पर मौत हो गई। आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी। बताया जाता है कि दोनों युवक तेंदनी में रहने वाले अपने जीजी रामकृष्ण उइके के घर आए थे। यहां से अमरवाड़ा की तरफ आते समय हादसे का शिकार हुए। पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बस का पता चल गया है। आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।

Created On :   27 Aug 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story