- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आश्चर्य जनक वारदात..वृद्धा से जिस...
Chhindwara News: आश्चर्य जनक वारदात..वृद्धा से जिस जगह पर जेवर छीने, दाे घंटे बाद वहीं पड़े मिले

- घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर जांच कर चुकी थी
- सीसीटीवी भी खंगाले जिसमें आरोपी दिखाई भी दिए, शहर के बीच पोला ग्राउंड के समीप की वारदात
Chhindwara News: शहर के पोला ग्राउंड के पास शुक्रवार सुबह 7.30 बजे सैर पर निकली वृद्धा से जेवर उतरवाकर छीन लिया और भाग निकले। वृद्धा के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुटी, सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस सहित भीड़ ने मौके पर जांच की, बदमाश जेवर लेकर भाग चुके थे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बदमाशों की तस्वीर पाई गई।
आश्चर्य की बात तो यह है कि इस तफ्तीश के दौरान ही करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर वापस जेवर पड़े पाए गए। पूरे मामले में हैरानी इस बात पर जताई जा रही है कि सुबह घटना के तुरंत बाद मौके पर जेवर नहीं मिले। यदि दो घंटे तक जेवर मौके पर ही पड़े थे तो दुकानों व भीड़भाड़ वाले इस मार्ग पर लोगों और खुद पुलिस को पहले क्यों नहीं दिखाई दिए।
पीड़िता कांति साहू के बेटे ललित साहू ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में लगभग दो घंटे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस टीम दोबारा लगभग 9.45 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी। यहां पुलिसकर्मी को सड़क किनारे पड़े सभी जेवर (मंगलसूत्र, कान की बाली और अंगूठी) दिखाई दिए। पुलिस के पहुंचने पर जस के तस जेवर मिल गए।
कहीं पुलिस पर तो नजर नहीं थी बदमाशों की
दो घंटे बाद जेवर मिलने के इस आश्चर्यजनक घटना को लेकर चर्चा है कि कहीं वारदात के बाद आरोपियों की गैंग के किसी मेम्बर की पुलिस पर नजर तो नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे दिखाई देने पर दहशत और पुलिस कार्रवाई से बचने बदमाश घटनास्थल पर जेवर फेंक गए। हुआ भी यही जेवर मिलने के बाद पुलिस भी रिलेक्शन मोड में आ गई है।
यह रहा पूरा घटनाक्रम
पुराना छापाखाना कबीरवाड़ा निवासी 70 वर्षीय कांति साहू रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह सैर पर निकली थी। सुबह लगभग 7.30 बजे पोला ग्राउंड से ईएलसी चौक रोड पर मिले बदमाशों ने कांति साहू को अपनी बातों में फंसाया और पंकज प्लाजा के सामने सारे जेवर उतरवाकर एक थैली में रखवा लिया था।
कुछ देर बाद आरोपी वृद्धा के हाथ से जेवर छीनकर फरार हो गए। कांति साहू की चीखपुकार सुनकर लोग एकत्र हो गए थे। प्रकरण की शिकायत कोतवाली थाने पहुंची थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। वृद्ध से बात करता एक युवक और उसके दो साथी फुटेज में दिखाई दे रहे है।
Created On :   30 Aug 2025 1:27 PM IST