Chhindwara News: बारूद की कमी से तीन दिन खदान में कोयला उत्पादन ठप

बारूद की कमी से तीन दिन खदान में कोयला उत्पादन ठप
डीडीएमएस की अनुमति मिलते ही खदानों में बारूद का उपयोग कर कोयला उत्पादन शुरू होगा।

Chhindwara News: कोल इंडिया के वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड- वेकोलि अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के पेंचक्षेत्र और कन्हान क्षेत्र की खदानों में एक अक्टूबर से कोयला उत्पादन नहीं हुआ। अंडर ग्राउंड कोल माइंस- यूजीएम और ओपन कास्ट माइंस- ओसीएम में कोयला खनन के लिए विस्फोट करने उपयोग किए जाने वाला बारूद नहीं मिलने से यह स्थिति बनी है। शासन ने मौजूदा बारूदी सामग्री को प्रतिबंधित कर छह माह पहले ही कोल इंडिया को उसका उपयोग बंद कर अन्य विकल्प का उपयोग करने निर्देशित किया था, किन्तु पेंच- कन्हान प्रबंधन द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने से यह स्थिति निर्मित हुई है।

यह है स्थिति :

वेकोलि के दस क्षेत्रों में महाराष्ट्र में सात और मप्र में तीन क्षेत्र हैं। बैतूल जिले में पाथाखेड़ा क्षेत्र में बारूद उपलब्ध होने से उत्पादन कार्य बिना अवरोध जारी रहा। वहीं छिंदवाड़ा जिले के पेंच और कन्हान क्षेत्र में यह उपलब्ध नहीं होने से पेंचक्षेत्र की चार यूजीएम और दो ओसीएम, कन्हान क्षेत्र की मात्र एक यूजीएम में कोयला उत्पादन बंद है।

दो क्षेत्र, वरिष्ठ पदों पर प्रभारी :

पेंचक्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को कन्हान क्षेत्र के वरिष्ठ पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिससे पेंचक्षेत्र के अधिकारी ही कन्हान क्षेत्र की एकमात्र यूजीएम शारदा परियोजना को संभालते हैं। खदानों में खनन हेतू बारूद नहीं मिलने से दोनों ही क्षेत्रों की खदानों में सन्नाटा पसरा है।

इनका कहना है

डीडीएमएस की अनुमति मिलते ही खदानों में बारूद का उपयोग कर कोयला उत्पादन शुरू होगा। जिसके लिए प्रबंधन पूरा प्रयास कर रहा है।

- प्रियाशंकर सिन्हा, महाप्रबंधक-संचालन, पेंच-कन्हान क्षेत्र

Created On :   4 Oct 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story