Chhindwara News: अलग-अलग कारणों से दो लोगों ने जहर पीकर दी जान

अलग-अलग कारणों से दो लोगों ने जहर पीकर दी जान
  • चौरई थाने और नांदनवाड़ी चौकी क्षेत्र के मामले
  • दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Chhindwara News: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पहला मामला चौरई के ग्राम बिलंदा का है। यहां बुधवार रात एक युवक ने जहर पी लिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार देर रात युवक की मौत हो गई। दूसरा मामला नांदनवाड़ी चौकी क्षेत्र का है।

यहां एक शख्स ने जहर का सेवन किया था। पांढुर्ना अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चौरई के ग्राम बिलंदा निवासी 26 वर्षीय अजय पिता रोहन कहार ने 27 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान 28 अगस्त की देर रात अजय ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रास्ते में युवक ने तोड़ा दम-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि नांदनवाड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम काराघाट कामठी निवासी 47 वर्षीय छोटेलाल पिता तेजीलाल उईके ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। 28 अगस्त को पांढुर्ना अस्पताल से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परिजन उसे जिला अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में छोटेलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Created On :   30 Aug 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story