Chhindwara News: नाले में बहे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, पुलिस व रेस्क्यू टीम ने दस किमी तक की तलाश

नाले में बहे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, पुलिस व रेस्क्यू टीम ने दस किमी तक की तलाश
  • नाले में बहे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
  • पुलिस व रेस्क्यू टीम ने दस किमी तक की तलाश

Chhindwara News: लावाघोघरी थाना क्षेत्र के पर्राडोल नाले में गुरुवार को एक युवक बह गया था। घटना के बाद से पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। तीसरे दिन शनिवार सुबह से युवक की तलाश शुरू की गई थी। टीम ने घटनास्थल से दस किमी दूर काराघाट तक युवक की तलाश की है, लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग चार बजे अजबलाल उईके संभवत: शौच करने के लिए पर्राडोल नाले में उतरा था, तभी नाला उफान पर आ गया और पानी के तेज बहाव में अजबलाल बह गया था। अजबराव ने बहते वक्त एक पेड़ की टहनी पकड़कर बचाने का प्रयास भी किया था, तभी पीछे से लकड़ी का एक लट्‌ठा बहकर आया और अजबलाल को साथ बहा ले गया। नाले के समीप रहने वाली मीना बाई ने अजबलाल को पानी में बहते हुए देखा था। गुरुवार शाम घटना की सूचना मिलने के बाद से अजबलाल की तलाश की जा रही है। टीआई चरणलाल उईके का कहना है िक पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने नाले से लेकर कन्हान नदी में लगभग दस किमी दूर काराघाट तक युवक की तलाश कर ली है लेिकन उसका सुराग नहीं मिला है। रविवार को दोबारा रेस्क्यू शुरू िकया जाएगा।

Created On :   29 Jun 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story