Chhindwara News: जुआफड़ पर रेड...पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 14 जुआरी दबोचे

जुआफड़ पर रेड...पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 14 जुआरी दबोचे
  • खमारपानी चौकी और छिंदवाड़ा के पुलिस बल ने की कार्रवाई
  • निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआफड़ से 14 जुआरियों को पकड़ा गया है।

Chhindwara News: खमारपानी चौकी पुलिस ने छिंदवाड़ा की पुलिस टीम के साथ मिलकर मंगलवार देर रात ग्राम गढ़ेवानी में चल रहे जुआफड़ पर दबिश दी। निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआफड़ से पुलिस टीम ने 14 जुआरियों को दबोचा है। जुआरियों से 1 लाख 15 हजार नकद, 13 मोबाइल, 4 बाइक और एक कार जब्त की गई है। सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि ग्राम गढ़ेवानी में बड़ा जुआ चल रहा है। इस आधार पर सहयोग के लिए छिंदवाड़ा से पुलिस बल बुलाकर मंगलवार देर रात लगभग 1 बजे जुआफड़ पर कार्रवाई की गई। निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआफड़ से 14 जुआरियों को पकड़ा गया है।

इन जुआरियों से 1 लाख 15 हजार 250 रुपए नकद, 13 मोबाइल, 4 बाइक और एक कार जब्त की गई है। पुलिस ने जुआ खेलते धराएं शैलेन्द्र ठाकुर, इजराइल खान, ललित डोंगरे, इंदर ठाकुर, अनीश कुरैशी, विजेंद्र चोपड़े, प्रकाश उईके, सुंदर सिंह नोरे, गोवर्धन धुर्वे, राजपाल बिस्ने, हंसराज सराठे, कुंवर सिंह इनवाती, धनेश प्रजापति, बलवंत इंदौरकर के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Created On :   28 Aug 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story