- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कार से तस्करी, पुलिस ने जब्त की सात...
Chhindwara News: कार से तस्करी, पुलिस ने जब्त की सात पेटी अवैध शराब-फोटो जुन्नारदेव

- जुन्नारदेव पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी फरार
- आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Chhindwara News: जुन्नारदेव पुलिस ने मंगलवार रात लगभग 3 बजे दातला रेलवे ओवरब्रिज के समीप घेराबंदी कर एक कार को रोका था। पुलिस कार की तलाशी ले पाती उसके पहले आरोपी चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस टीम कार का पीछा कर रही थी। आराेपी चालक कच्चे रास्ते में गाड़ी छोड़कर अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस ने 62 हजार रुपए कीमत की सात पेटी अवैध शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीआई राकेश बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परासिया कुम्हारी माेहल्ला निवासी रंजीत पिता दीपचंद सूर्यवंशी नीली कार में अवैध शराब लेकर आ रहा है। मंगलवार रात लगभग 3 बजे पुलिस टीम ने दातला रेलवे ओवरब्रिज के समीप कार को रोका गया। पुलिस टीम कार की तलाशी लेती उसके पहले आरोपी रंजीत कार की स्पीड बढ़ा दी और फरार हो गया।
आरोपी रंजीत एक कच्चे रास्ते पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार से सात पेटी अवैध शराब जब्त की है। आरोपी रंजीत के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई मुकेश डोंगरे, एएसआई राजकुमार कुमरे, आरक्षक भगवान सिंह भिलाला शामिल है।
पांढुर्ना आबकारी और पुलिस ने 6500 किलो लाहन नष्ट किया
पांढुर्ना आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम वड्डामाल, कोंडर, उमरी, डिगोरी से लगी नदी और नालों के आसपास दबिश दी। टीम द्वारा यहां 6500 किलोग्राम महुआ लाहन और 45 लीटर महुआ शराब नष्ट की गई।
कार्रवाई करने वाली टीम में जिला आबकारी अधिकारी जीएल मरावी, भारती गौड़, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, एसआई जीत सिंह धुर्वे, वृत्त प्रभारी नरेंद्र कुमार नागेश, बड़चिचोली चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बघेल समेत अन्य स्टाफ शामिल था।
Created On :   8 Aug 2025 3:37 PM IST