- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मृतकों के नाम भी जारी हो रहा था...
Chhindwara News: मृतकों के नाम भी जारी हो रहा था राशन का आवंटन, 32 हजार नाम हटाए गए

- ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके हितग्राहियों के नाम विलोपित किए गए हैं।
- हर्रई- जुन्नारदेव में हटाए गए सबसे ज्याद
Chhindwara News: गरीबी रेखा के कार्ड में मृतकों के साथ अन्य जिले में ब्याही गई बेटियों के नाम भी जुड़े थे। जिसके आधार पर सालों से शासन राशन आवंटित कर रहा था। ई-केवायसी में इसका खुलासा हुआ है। आपूर्ति विभाग ने जिले भर से 32 हजार 138 नाम हटाए हैं। हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन नहीं होने से अब तक ये नाम कार्ड में जुड़े थे।
जानकारी अनुसार गरीब परिवारों के भौतिक सत्यापन के लिए आपूर्ति विभाग ने जिले के सभी कार्ड धारियों की ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी की है। पूर्व में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में 13 लाख 16 हजार 686 सदस्य जुड़े थे। 30 जुलाई तक ई-केवायसी के जरिए किए गए भौतिक सत्यापन में 12 लाख 84 हजार 548 सदस्य ही बचे हैं।
ई-केवायसी के जरिए पता चला कि इनमें कुछ ऐसे नाम भी जुड़े थे जो कि मृत हो चुके हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में ब्याही गई बेटियां, जिले के बाहर शिफ्ट हो चुके परिवार भी शामिल थे। भौतिक सत्यापन के जरिए आपूर्ति विभाग ने ऐसे 32 हजार 138 हितग्राहियों को चिन्हित कर उनके नाम हटा दिए हैं।
फिंगर प्रिंट के कारण बच्चे, बुजुर्ग योजना का लाभ लेने से वंचित
अफसरों की माने तो जिले में काफी बच्चे व बुजुर्ग ई-केवायसी की प्रक्रिया से अछूते रह गए हैं। बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं आने के कारण सैकड़ों बच्चों व बुजुर्गों को योजना से वंचित होना पड़ा है।
ई-केवायसी के बाद हितग्राहियों की संख्या
ब्लॉक सदस्य थे अब बचे
अमरवाड़ा 140065 136840
बिछुआ 69049 67587
छिंदवाड़ा 217245 213198
चौरई 145622 143838
हर्रई 121797 116564
जुन्नारदेव 181314 175693
मोहखेड़ 130964 128038
परासिया 206843 202123
तामिया 103787 100667
(नोट: ई-केवायसी के बाद बचे हुए हितग्राहियों की संख्या)
इनका कहना है...
ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके हितग्राहियों के नाम विलोपित किए गए हैं। इनमें ऐसे भी हितग्राही शामिल थे, जो मृत हो चुके हैं, लेकिन उनके नाम नहीं हट पाए थे। अभी भी फाइनल लिस्ट आना बाकी है।
-गंगा कुमरे, जिला आपूर्ति अधिकारी
Created On :   28 Aug 2025 1:50 PM IST