- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अब परासिया नपा में डीजल विवाद,...
Chhindwara News: अब परासिया नपा में डीजल विवाद, अध्यक्ष के वाहन में 125 की जगह 227 लीटर डाला डीजल

- अब परासिया नपा में डीजल विवाद
- अध्यक्ष के वाहन में 125 की जगह 227 लीटर डाला डीजल
- शिकायत के बाद अफसर बोले जांच करेंगे
Chhindwara News: परासिया नगर पालिका विवादों का गढ़ बन चुकी है। हर दूसरे माह यहां कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। इस बार विवाद अध्यक्ष की गाड़ी को लेकर है। शिकायत की गई है कि शासन के नियमों के अनुसार अध्यक्ष को सिर्फ 125 लीटर डीजल नगर पालिका के फंड से डलवाने का प्रावधान है लेकिन अध्यक्ष विनोद मालवीय की गाड़ी में 227 लीटर डीजल डलवाया गया। मतलब क्षमता से 102 लीटर ज्यादा। मामला सामने आने के बाद अधिकारी इस प्रकरण की जांच किए जाने की बात कह रहे हैं। इस मामले में बताया जा रहा है िक 102 लीटर अतिरिक्त डीजल का समायोजन करना तय किया, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मई माह में एक पार्षद ने उक्त वाहन का िनजी उपयोग किए जाने के संबंध में शिकायत की। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई। अध्यक्ष के खिलाफ की गई शिकायत में गाड़ी के नाम पर और भी अनियमितता बरतने के आरोप लगाए गए हैं।
मई 2024 में इन टोलनाकाें से गुजरा वाहन
शिकायत में कहा जा रहा है कि लॉगबुक के अनुसार नपाध्यक्ष श्री मालवीय का वाहन मई- 24 में नगर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहा। वहीं फास्टटेग के अनुसार इस दौरान उक्त वाहन का नर्सियाबाद, बगडोना, फुलारा, केलवत, पाटनसांवगी, खरबी, चम्पा, पाटनगांव, मड़ई, जैतपुर, कुआंबादला, बहोरीपार, मोहतारा, खैरवानी में टोला नाका शुल्क कटता रहा है।
अनुबंधित स्विफ्ट डिजायर में इतना भरा डीजल
अनुबंधित स्विफ्ट डिजायर के टेंक में डीजल भरने की क्षमता 37 लीटर है, वहीं लॉगबुक अनुसार 21 अक्टूबर को 30 लीटर डीजल भरने पर टेंक में 53 लीटर डीजल हो गया, 30 अक्टूबर को 53 लीटर भरवाया गया। वहीं 7 नवम्बर को 44 लीटर लिया, 9 लीटर था, कुल 53 लीटर हो गया, फिर 9 नवम्बर को 20 लीटर लिया, 31 लीटर था, कुल 51 लीटर डीजल हो गया। वहीं 15 नवम्बर को 36 लीटर लिया, 14 लीटर लेने से 50 लीटर हो गया। एक दिसम्बर को 47 लीटर लिया, 3 लीटर था, कुल 50 लीटर हो गया और 11 दिसम्बर को 30 लीटर लिया, 19 लीटर था, कुल 49 लीटर हो गया।
टैक्सी परमिट वाहन की जगह निजी वाहन अनुबंधित
आरोप है कि नगर प्रशासन ने अध्यक्ष को वाहन उपलब्ध करवाने निविदा प्रक्रिया नहीं की, बल्कि कोटेशन पद्धति अपनाई गई। शपथ पत्र से अनुबंध हुआ, वाहन की आरसी उपलब्ध नहीं कराई गई। टैक्सी परमिट वाहन की जगह निजी वाहन अक्टूबर 24 को तीन माह के लिए अनुबंधित किया, जिसकी समय सीमा दो बार बढ़ाई गई।
इनका कहना है...
ये आरोप राजनीतिक द्वेषवश लगाए जा रहे हैं। पूर्व में भी लोकायुक्त में जो शिकायत की गई थी वो जांच में फर्जी निकली है। ये शिकायत भी गलत साबित होगी। मैं पार्टी फोरम में भी इन बातों को रखूंगा।
-विनोद मालवीय,
अध्यक्ष, नपा. परासिया
मैंने हाल ही में परासिया नगर पालिका का प्रभार संभाला हूं। मामला संज्ञान में आया है। इससे संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कर नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
भरत गजबे,
सीएमओ, नपा परासिया
Created On :   29 Jun 2025 1:30 PM IST