सामूहिक प्रयासों से थैलेसीमिया मुक्त भारत का संकल्प पूरा होगा - बिरला

सामूहिक प्रयासों से थैलेसीमिया मुक्त भारत का संकल्प पूरा होगा - बिरला
जन प्रतिनिधियों को संसद से लेकर पंचायत तक हर स्तर पर सामूहिक प्रयासों से जन आंदोलन कर थैलेसीमिया की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों को संसद से लेकर पंचायत तक हर स्तर पर सामूहिक प्रयासों से जन आंदोलन कर थैलेसीमिया की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से ही थैलेसीमिया मुक्त भारत का संकल्प पूरा हो पाएगा। बिरला राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल में आयोजित विश्व थैलेसीमिया दिवस पर ‘बी अवेयर, शेयर, केयर: स्ट्रेंथनिंग एजुकेशन टू ब्रिज दि थैलेसीमिया केयर गैप’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आम जनमानस के बीच जागरूकता के अभाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य संवाएं, शिक्षा और सामूहिक प्रयासों से जन जन तक थैलेसीमिया की जानकारी पहुंचा कर इस गंभीर बीमारी के रोकथाम के प्रयास किए जाने चाहिए। रिसर्च और इनोवेशन का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने कहा कि वैज्ञानिक शोध से गंभीर बीमारियों के इलाज के विषय में रोज नई जानकारियां मिलती है। उन्होंने कहा कि डिसीज स्क्रीनिंग से समय रहते बीमारियों का पता चलता है और सही समय पर इलाज आरंभ किया जा सकता है।


Created On :   9 May 2023 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story