Panna News: स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार सेवा सप्ताह पखवाडे का शुभारंभ १७ सितम्बर से

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार सेवा सप्ताह पखवाडे का शुभारंभ १७ सितम्बर से
  • स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार सेवा सप्ताह पखवाडे का शुभारंभ १७ सितम्बर से
  • अभियान के दौरान कलेक्टशर सुरेश कुमार का होगा मागदर्शन

Panna News: जिले में स्वस्थ्य जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार सेवा सप्ताह पखवाडे का आयोजन १७ सितम्बर से ०२ अक्टूबर २०२५ तक किया जायेगा। अभियान के दौरान कलेक्टशर सुरेश कुमार के मागदर्शन एवं मुख्य् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के नेतृत्व में निर्धारित गतिविधियों का अयोजन किया जाएगा। सेवा पखवाडे के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मन आरोग्य मंदिर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में विषय विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी विभिन्न जांचे, उच्च रक्तजचाप, मधुमेह, कैंसर, क्षय रोग टीबी की स्क्रीनिंग, सिकल सेल रोग की जॉच, पोषण परामर्श, महिलाओं और किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता पर परामर्श, मातृ एवं शिशु देखभाल, टीकाकरण सेवाएं, मानिसक स्वास्थ्य परिवार कल्याण से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों पर परामर्श एवं उपचार सेवायें उपलब्ध कराई जायेगीं।

शिविर में जॉच उपरांत परिणाम व स्वास्थ्य कार्ड संबंधित महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। समस्तं जॉचो का डाटा संस्थाओं द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा साथ ही चिन्हिृत स्वास्थ्य संस्थाओं पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ्य बनाए रखना, परिवार में स्वास्थ्य संबधी जागरूकता बढाना व सुरक्षित मातृत्व व पोषण पर विशेष ध्यान देना है। यह अभियान महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में भी योगदान देगा। जिले की समस्त महिलाओं से अपील की गई है कि वह उक्त पखवाडे के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने एवं अपने परिवार को स्वस्थ्य एवं सशक्त बनाने हेतु सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है।

Created On :   11 Sept 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story