Panna News: छात्रों को मिली सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना और बागवानी की जानकारी

छात्रों को मिली सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना और बागवानी की जानकारी
  • शाहनगर विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल रोहनियां
  • छात्रों को मिली सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना और बागवानी की जानकारी

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल रोहनियां में 9वीं,10वीं के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एच.के. सायलवार और ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी कु. मानसी श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना तथा बागवानी से संबंधित तकनीकी सुझाव साझा किए। कु. मानसी श्रीवास्तव ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की है जिसके अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को 35 प्रतिशत तक पूंजी सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रुपये दी जाती है।

इस योजना से व्यक्तिगत उद्यमियों के साथ किसान उत्पादक संगठन स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियों को भी लाभ मिल सकता है। उन्होंने छात्रों को घरों में बागवानी पौधों के रखरखाव और किचन गार्डन या पोषण वाटिका तैयार करने के लाभ भी समझाए। ऐसे प्रयोगों से स्वास्थ्य सुधार पौष्टिक भोजन और पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही विद्यालय स्तर पर तैयार सब्जियां मिड-डे.मील में भी उपयोग की जा सकती हैं। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य रामप्रताप यादव सहित संतोष रिछारिया, भगवत नायक, बसंत सोनकिया मनसुख लाल नीखर, मनोज परस्ते, श्रीमती पूर्ति द्विवेदी, श्रीमती प्रभा सिंह, सत्येन्द्र सौरव, विवेकानंद यादव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Created On :   11 Sept 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story