- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- हिंगोली में 8 दिनों से जलापूर्ति...
Hingoli News: हिंगोली में 8 दिनों से जलापूर्ति बंद, बिजली के पोल टूटने से गहराया संकट

- जलापूर्ति सुचारु होने दो से तीन लगेगा समय
- बिजली के पोल टूटने से गहराया संकट
Hingoli News. शहर में जलापूर्ति करने वाली योजना की बिजली आपूर्ति बंद होने से पिछले 8 दिनों से हिंगोली शहर की जलापूर्ति बंद पड़ी है। जिले में पिछले तीन दिनों से जमकर बेमौसमी बारिश हो रही है। बेमौसमी बारिश के चलते तेज हवाएं, अंधड, आकाश में बिजली गर्जना सहित तूफानी बारिश होने के चलते अनेक जगहों पर बड़े पैमान पर नुकसान हो गया।
बारिश में बिजली पोल पंपिंग स्टेशन की आपूर्ति ठप
हिंगोली शहर को सिद्धेश्वर बांध एवं डिग्रस करहाले पंपिंग स्टेशन को बिजली आपूर्ति करने वाले योजना में बिजली के खंभों पर बिजली गिने से १७ मई से बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है। बिजली के खंभे गिरने एवं बार-बार इंसुलेटर के उड़ने से बिजली विभाग के सारे प्रयास निरर्थक साबित हो रहे है।
जलापूर्ति सुचारु होने दो से तीन लगेगा समय
इसी कारण पिछले आठ दिनों से हिंगोली शहर में जलापूर्ति बंद होने से चहुंओर हड़कंप मच गया है। पीने के पानी का भीषण संकट खड़ा हो गया है। पानी टैंकर का दाम ४ सौ रु से बढ़कर 8 सौ रु तक हो गए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी दिन रात मरम्मत का काम कर रहे हैं। लेकिन, अभी दो-तीन दिन मरम्मत का काम चलता रहने से शहर में जलापूर्ति होने में अभी दो से तीन दिन लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Created On :   21 May 2025 8:03 PM IST