- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 100 कैमरों ने डकैतों का नकाब उतारा,...
Jabalpur news: 100 कैमरों ने डकैतों का नकाब उतारा, लोकेशन के भी पुख्ता सुराग मिले

jabalpur News। शहर से 50 किलोमीटर दूर हाईवे के किनारे खितौला मोड़ तिराहे पर स्थित इसाफ (ईएसएएफ) स्माॅल फायनेंस बैंक में हुई डकैती में 100 कैमरों के जरिए सभी आरोपियों की पहचान हो गई है। डकैतों की पतासाजी के लिए बनाई गई करीब 30 टीमें अब लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है। कुछ पुलिस अधिकारियों को जिले के बाहर भी भेजा गया है। 5 टीमोंं को चेकिंग में लगाकर पूरी रात बाइक सवारों की चेकिंग कराई गई वहीं आधा सैकड़ा से अधिक संदेहियोंं को पकड़ा गया है।
ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे 5 डकैतों ने कट्टे की नाेक पर फायनेंस कंपनी कर्मियों को बाथरूम में बंधक बनाकर 14 किलो 875 ग्राम सोने के जेवर व 5 लाख 8 हजार 675 रुपये नकदी लूट लिए थे। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस द्वारा हाईवे व खितौला के आसपास नाकाबंदी कराई गई थी। आरोपियों के कटनी व दमोह के रास्ते भागने की जानकारी लगी थी, वहीं सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी का चेहरा नजर आया था उस आधार पर पुलिस जांच मंे जुटी है, वहीं अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों को कटनी व दमाेह भेजा गया है।
कटनी कनेक्शन का अंदेशा-
सोमवार की सुबह 9 बजे के करीब 5 डकैतों ने करीब 15 करोड़ का सोना व नकदी लूटा था। खितौला में जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है ठीक उसी तरह की वारदात 27 नवंबर 2022 को कटनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी में हुई थी। डकैतों ने बंदूक की नोक पर 16 किलो सोना व 3 लाख रुपये नकदी लूटे थे। वारदात के बाद दो आरोपियोंं को कुंडम, डिंडोरी में पकड़ा गया था। पुलिस टीम खितौला की घटना का कटनी कनेक्शन होने का पता लगाने में जुटी है। पुलिस की एक टीम कटनी व दूसरी टीम दमोह भेजी गई है।
आईजी, एसपी पहुंचे खितौला-
डकैती की वारदात को लेकर आईजी प्रमोद वर्मा, एसपी सम्पत उपाध्याय मंगलवार की सुबह खितौला पहुंचे। अधिकारियों ने अब तक हुई जांच की समीक्षा की एवं जांच में जुटे अधिकारी-कर्मचारियों को स्पेशल टास्क दिए। अधिकारियों का दावा है कि अभी तक हुई जांच में कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं जिससे जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
लाॅकर खुलवाने किया इंतजार-
मामले में फायनेंस कंपनी कर्मियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। पूछताछ में मैनेजर अंकित सोनी ने बताया कि बैंक के अंदर घुसने के बाद आरोपियों द्वारा उससे लाॅकर खोलने कहा गया था जिस पर उसने कहा कि लाॅकर की दो चाबी होती है, एक उसके पास है वहीं दूसरी चाबी रीना पटेल नामक कर्मचारी के पास रहती है। इसके बाद आरोपियाें ने महिला कर्मी के आने का इंतजार किया और करीब 9 बजकर 5 मिनट पर महिला कर्मी के आते ही उसे भी बंधक बनाया और चाबी लेकर लाॅकर खुलवाया था।
स्थानीय भी हो सकते हैं आरोपी-
जानकारोंं के अनुसार जांच में जो तथ्य सामने आये हैं उससे इस बात की संभावना नजर आ रही है कि वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह स्थानीय हो सकता है। पुलिस की कुछ टीमें सम्पत्ति संबंधी बड़ी वारदातें करने वालांे पर नजर रखे हुए हैं।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज-
खितौला स्थित फायनेंस कंपनी मंे सोना व नकदी लूटने वाले आरोपियों की पतासाजी के लिए दो दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई हैं। जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
-सम्पत उपाध्याय, एसपी
Created On :   12 Aug 2025 10:42 PM IST